संवाददाता, नवम्बर 16 -- कानपुर के पनकी के पनका गांव का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक अजगर को पैरों से दबाकर चाकू से काट रहा है। इस दौरान वह यह भी कह रहा कि 'बढ़िया माल है, मसाला मंगवाओ फटाक से'। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस मौके पर पहुंची तो न तो युवक मिला और न ही अजगर। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़कर इस मामले में पूछताछ की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक सांप काटने वाला युवक पनका गांव का ही ब्रजेश बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वह शराब का लती है। पास की नदी से एक अजगर पकड़कर लाया था। अजगर को पहले गांव में घुमाता रहा। इसके बाद पैरों से दबाकर चाकू से चीर-फाड़ डा...