नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- जब बात गर्मी से लड़ने की आती है तो सबसे पहले लोगों की नजरें ऐसे एयर कंडीशनर यानि एसी पर जाती हैं। लेकिन एयर कंडीशनर की ऊंचे दाम लोगों को मुश्किल में डाल देते हैं। ऐसे में उनके लिए एयर कूलर एक बहुत बड़ी राहत बनकर आते हैं जो दाम में फिट होते हैं और काम में सुपरहिट। ये एयर कूलर जबरदस्त ठंडक तो देते ही हैं साथ ही आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ते और बिजली भी बचाते हैं। ये एयर कूलर पानी से भीगे पैड के जरिए गर्म हवा खींचकर काम करता है, जहां वाष्पीकरण द्वारा इसे ठंडा किया जाता है और फिर कमरे में फैलाया जाता है। इस पूरे प्रोसेस से फ्रेश एयर बनती है जो टेंपरेचर को कम करने में मदद करती है। यही वजह है कि इस चिलचिलाती गर्मी के दिनों में ये एयर कूलर आपके लिए सबसे बड़ी राहत बनकर आते हैं। हमारी आपके लिए एयर कूलर खरीदने की गाइड लेकर ...