मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के सफाईकर्मियों की वेतन वृद्धि का प्रस्ताव पारित हुए दस महीने से अधिक बीच चुका है, लेकिन उनको बढ़े हुए वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे सफाईकर्मियों में आक्रोश पनप रहा है। इसके अलावा निगम में संविदा के आधार पर बहाल कर्मियों और सातवें वेतनमान के एरियर का बकाया भुगतान को लेकर भी कर्मचारी एसोसिएशन ने हड़ताल की चेतावनी दी है। नगर निगम कर्मचारी यूनियन के नेता अशोक राय ने कहा कि इस साल जनवरी में दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों के भत्ते में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि स्थाई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर का भी भुगतान करना था। इसके अलावा संविदा पर बहाल कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना था। इससे संबंधित एक प्रस्ताव निगम बोर्ड की 19 जनवरी को हुई...