सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कभी गर्मी, कभी बारिश के बीच मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सरकारी हो या प्राइवेट अस्पतालों में 20 फीसदी मरीज बढ़े हैं। वायरल संक्रमण बढ़ा है। बुखार व बदन दर्द के मरीज भी अधिक आ रहे हैं। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया। सोमवार को 1098 मरीजों का इलाज हुआ। इसमें वायरल बीमारी के अधिक मरीज रहे। जिले में मौसम का असर सेहत पर दिखने लगा है। जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी में पेट संबंधी बीमारी के साथ ही सिरदर्द, बुखार की समस्या वाले मरीज रोज पहुंच रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से ओपीडी में मरीजों की संख्या 20 फीसदी बढ़ गई है। सोमवार को पर्चा काउंटर से लेकर पैथालॉजी, अल्ट्र...