बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- बढ़ा मानदेय, जिले के 210 किसान सलाहकारों की बल्ले-बल्ले बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। राज्य सरकार ने कृषि विभाग में कार्यरत सूबे के सात हजार 47 किसान सलाहकारों को बढ़ी राहत दी है। मानदेय में आठ हजार की बढ़ोतरी की है। इससे नालंदा जिले में तैनात 210 किसान सलाहकारों की भी बल्ले-बल्ले हो गयी है। इन्हें अब प्रतिमाह 13 हजार के बदले 21 हजार रुपये मिलेंगे। हालांकि, इनसे सेवा छह से सात घंटे ली जाएगी। जिला किसान सलाहकार संघ से जुड़े सुनील कुमार बताते हैं कि शुरुआत में किसान सलाहकारों को ढाई हजार मानदेय मिलता तो चार घंटे सेवा ली जाती थी। बाद में मानदेय बढ़ाकर आठ व 13 हजार किया गया। छह घंटे उनसे विभाग सेवा लेती थी। अब 21 हजार मानदेय किया गया है तो अधिकतम सात घंटे सेवा ली जाएगी। संघ के सदस्यों का कहना है कि मानदेय बढ़ाने की मां...