मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले दो दिनों से हवा के बदले रूख का असर जिले के तापमान पर दिखने लगा है। इसके पछिया से पुरवा होने के कारण जहां दिन का तापमान अभी से ही 29 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी इस साल दूसरी बार सामान्य से उपर दर्ज किया गया। इसके पहले पिछले सप्ताह यह सामान्य से एक डिग्री उपर रहा था। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी अगले दो तीन दिनों तक हवा का रूख पुरवा बना रहेगा। इस कारण दिन के साथ ही रात के तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है। जबकि सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा में काफी कमी आने की संभावना जताई। गुरुवार को अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटों में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 0.8 ड...