मेरठ, दिसम्बर 30 -- नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए गृहकर ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को नगर निगम कार्यालय में बढ़े हुए गृहकर बिलों को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह से ही गृहकर विभाग में करदाताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों ने बिलों में बढ़ोतरी पर आपत्ति जताते हुए निगम अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। नगर निगम पहुंचे लोगों का कहना था कि बिना जानकारी गृहकर में वृद्धि कर दी गई है। आरोप लगाया कि उनके मकानों का मूल्यांकन गलत तरीके से किया गया है और उसी आधार पर बढ़े बिल भेज दिए हैं। जो बिल पहले पांच से छह सौ रुपये के बीच आता था, वहीं बिल अब पांच से छह हजार के साथ ही पिछला बकाया भी जोड़कर भेज दिया गया है। ज्यादातर लोग बिलों का भुगतान कर चुके हैं, उसके बाद भी बिल भेजा जा रहा है। छोटे मकानों और मध्यम वर्गीय परिवारों के बि...