सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जीआईएस सर्वे के तहत बढ़ाए गए टैक्स को लागू नहीं करने, पुराने बिलों के मुकाबले दस प्रतिशत ही बढ़ोतरी करने की मांग की है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़ ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी कंछल के साथ शुक्रवार को लखनऊ स्थित आवास पर मुख्यमंत्री से मिले थे। मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यापारियों का स्वास्थ्य बीमा दस लाख किए जाने, दुकान जलने व चोरी होने पर दस लाख का बीमा किए जाने, बिजली विभाग का फिक्स व मिनिमम चार्ज समाप्त किए जाने, जीएसटी विभागों के केसों को निस्तारण एक वर्ष के भीतर किए जाने, ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख किए ज...