महाराजगंज, जून 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम बढ़या स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांवों में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं। बढ़या बिजली उपकेंद्र से ग्राम बैठवलिया, मिश्रौलिया, डोमा, शीतलापुर, गेडहवा सहित दो दर्जन गांवों में बिजली की आपूर्ति होती है। इस उपकेंद्र से तकरीबन एक हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। इन दिनों उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश है। अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है। ग्रामीण संतोष, राजू, विनोद, सरफराज, अमरजीत, मोहन आदि बताया कि इस गर्मी में अनियमित बिजली कटौती से घरों के अंदर रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण सुबह से लेकर देर शाम तक बाग बगीचे में दिन गुजार रहे हैं। सीमावर्ती बाजारों में दुकानदारों को जनर...