रामपुर, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव हसनपुर-उत्तरी के मझरा बढ़पुरा शेखुपुरा में तेंदुए के द्वारा किसान के पालतू कुत्ते को घर के आंगन से जबड़े में दबाकर उठा ले जाने की घटना के बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है। टीम को तेंदुए के पदचिन्ह मिले हैं। वन विभाग के दरोगा कुलवीर सिंह ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जल्द ही पिंजरा लगाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। बता दें कि शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे क्षेत्र के गांव हसनपुर-उत्तरी के मझरा बढ़पुरा शेखुपुरा निवासी किसान कमलप्रीत सिंह के घर के आंगन से तेंदुआ पालतू कुत्ते को जबड़े में दबाकर उठा ले गया था। घटना देखा परिजनों की चीख निकल गई। घटना से घबराए परिजनों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। उधर, पूरी घटना किसान के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शनिवार ...