शाहजहांपुर, मार्च 19 -- यदि आप अधिक स्मोकिंग करते हैं, अधिक सोचते हैं या फिर मोटापा है तो आपकी त्वचा लाल हो सकती है और चकत्ते पड़ सकते हैं। इसे सोरायसिस कहा जाता है। ठंड में होने वाला रोग कम होने का नाम नहीं हो रहा है। बदलते मौसम में त्वचा संबंधित रोग भी तेजी से बढ़ने लगते हैं, जिसको लेकर डाक्टर मरीजों को सावधानी बरतने को लेकर निर्देश दे रहे हैं। इन दिनों जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ होना शुरू हो गई है। दोपहर बाद तक ओपीडी में करीब 12 सौ से अधिक मरीजों को देख गया, जिसमें दो सौ से अधिक चरम रोग से संबंधित थे। इन दिनों चर्म रोग में सोरायसिस रोग का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। इस रोग के होने के कई लक्षण हैं, जिसमें मुख्य रूप से गलत खानपान के साथ धूम्रपान करने तथा अधिक सोचने पर होता है। मेडिकल कॉलेज की सीनियर चर्म रोग विशेषज्ञ और ए...