मथुरा, जुलाई 6 -- गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले में पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सात दिवसीय मेले के दूसरे दिन शनिवार को रोडवेज द्वारा 250 से अधिक बसों का संचालन किया गया। जिसमें सवार होकर हजारों श्रृद्धालु बसों के माध्यम से गोवर्धन परिक्रमा लगाने को पहुंचे। रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि मेले के लिए बसों का अन्य जिलों से आना शुरू हो गया है। शनिवार को कई जिलों से आई बसों को मेले के लिए लगा दिया गया है। मुड़िया पूर्णिमा मेला में शनिवार शाम से भीड़ बढ़ना शुरू हो गया है। श्रृद्धालुओं की संख्या मथुरा और गोवर्धन में लगातार बढ़ रही है। रविवार को देवशयनी एकादशी है तो मेले के दूसरे दिन शनिवार सांय से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गोवर्धन में बढ़ने लगी है। अधिकांश बाहर से आने वाले श्रृद्धालु मथुरा जंक्शन से सीधे रोडवेज बसों की...