सिद्धार्थ, नवम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम नेपाल सीमा से सटे बसा सिद्धार्थनगर जिला बरसात के दिनों में बाढ़, ठंड में शीत लहर का प्रकोप झेलता है। ठंड ने दस्तक दे दी है इससे कंबल, लोई, रजाई, गद्दा की दुकानें शहर में सज गई हैं। फुटपाथ से लेकर शो रूम तक में भरपूर स्टॉक है। दुकानदार चल रहे शादी-विवाह के सीजन का फायदा उठा रहे हैं। इस बार पिछले की अपेक्षा ठंड ने काफी पहले दस्तक दे दी है। दिन में भी धूप की तेजी न के बराबर है। सुबह-शाम इतनी ठंड हो रही है कि लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। रात तो काफी ठंडी हो जा रही है। अधिकांश लोगों ने रात में कंबल आदि ओढ़ना शुरू कर दिया। बढ़ी ठंड को लेकर शहर के सर्किट हाउस के पास बाहर के जिलों व प्रदेशों से आने वालों ने अपनी कंबल, लोई, रजाई, गद्दा की दुकानें ली हैं। सुबह से देर रात गए तक खुलने वाली दुकानो...