प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज। नौ तपा के बीच में प्रचंड गर्मी शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह ही तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, लेकिन हवा बंद होने के कारण अहसास हो रहा था कि तापमान 45 डिग्री है। जो लोग दफ्तर और दूसरे काम के लिए निकले वो यही सोचते रहे कि समय पर पहुंच जाएं। सबसे ज्यादा हालात तो ट्रैफिक सिग्नल पर खराब मिले। रेड सिग्नल पर खड़े लोग छांव की तलाश करते रहे। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अभी तापमान और अधिक बढ़ेगा। बीते दो दिनों से दोपहर बाद बादल होने के कारण गर्मी के साथ ही उमस भी शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...