सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद जिले के गांजरी इलाके में बहने वाली घाघरा और शारदा नदियों के जल स्तर में तेजी से बढोत्तरी होने के बाद गांजर इलाके के ग्रामीण बाढ़ की आशंका को लेकर सहम उठे हैं। नदियों द्वारा कटान शुरू कर दिया गया है। बीते सालों में बाढ़ की तबाही से ग्रामीणों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था। इसे लेकर नदी की सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों की धड़कनें एक बार फिर तेज हो गई हैं। रामपुर मथुरा और रेउसा विकास खंड में नदियों के तट पर बसे गांवों के लोगों का कहना है कि बीते वर्षों की तरह इस साल भी बाढ़ को रोकने के लिए आधी-अधूरी तैयारियों और बाढ़ राहत परियोजना के पूर्ण न होने के कारण हम लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। अखरी के पास बनाई जा रही ठोकर में निर्माणाधीन स्टड के धंसने की संभावन...