भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल लाखों रुपये जागरूकता कार्यक्रम से लेकर प्रचार-प्रसार में खर्च कर रहा है। डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में महिलाओं को स्तनपान के फायदे बताते हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े एनजीओ व महिला चिकित्सकों का संगठन मां बनने जा रही महिलाओं को स्तनपान के फायदे को लेकर जागरूक करती हैं। इन सबके बावजूद भागलपुर में बच्चे मां के दूध से दूर ही हो रहे हैं। जिले में स्तनपान कराने की रफ्तार बढ़ने के बजाय घटती ही जा रही है। चिकित्सकों के मुताबिक, दूध पिलाने से न केवल मां बल्कि दूध पीने वाले बच्चे सेहतमंद और कई खतरनाक बीमारियों से दूर रहता है। अमृत समान दूध पीने वाले नवजात चार साल में 0.3 प्रतिशत हो गये कम एनएफएचएस के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि पांच साल में ज...