सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सांसद जगदम्बिका पाल ने बुधवार को लोकसभा के शून्यकाल में बढ़नी रेलवे स्टेशन से जुड़े एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय को सदन के समक्ष प्रभावशाली ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि बढ़नी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एक अत्यंत संवेदनशील और रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्टेशन है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से मात्र 100-200 मीटर की दूरी पर होने के कारण नेपाल से आने-जाने वाले यात्रियों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं व व्यापारिक आगंतुकों के लिए भारत का प्रमुख प्रवेश द्वार है। सांसद ने जोर दिया कि बढ़नी की सामरिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक महत्ता को देखते हुए यहां से देश के प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के लिए नई रेल सेवाओं की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। सदन के माध्यम से सांसद जगदंबिका पाल ने रेल मंत्रालय से मां...