सिद्धार्थ, जून 26 -- बढ़नी। सावन माह नजदीक आते ही नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर (झारखंड) कांवड़ लेकर जल चढ़ाने जाते हैं। स्थानीय संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन से बढ़नी से देवघर के लिए कांवड़ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। श्रद्धालु राजकुमार अग्रहरि का कहना है कि अभी तक इस रूट पर सीधी रेल सेवा नहीं होने से सफर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई जगहों पर ट्रेन बदलनी पड़ती है इससे यात्रा में समय और परेशानी दोनों बढ़ जाती है। श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए एक विशेष ट्रेन चलाई जाए तो हजारों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। संजय मित्तल ने कहा कि देवधर के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग को लेकर डीआरएम और रेलवे बोर्ड को ज्ञापन भ...