सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बढ़नी रेलवे स्टेशन के माल गोदाम परिसर में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से कुछ देर हड़कंप मचा रहा। लोगों ने शव देख कर पुलिस को सूचना दी तो वह पहुंच गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पहचान के लिए मर्चरी में रखा गया है। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसने सफेद हाफ टी शर्ट व हाफ लोवर पहन रखा था। स्थानीय लोगो ने बताया मृतक बाजार मे भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। ढेबरुआ थाना प्रभारी नारायन लाल श्रीवास्तव व चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद मर्चरी हाउस भेज दिया है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...