गाजीपुर, नवम्बर 21 -- भांवरकोल। एनएच-31 पर बढ़नपुरा गांव के पास बनी 50 साल पुरानी संकरी पुलिया आए दिन जाम का कारण बनकर वाहन चालकों और क्षेत्रवासियों की परेशानी बढ़ा रही है। दिल्ली से हैदरिया-पखनपुरा तक पहुंचने में जहां 8-9 घंटे लगते हैं, वहीं भरौली होकर मात्र 15 किमी दूर बक्सर जाने में लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। बिहार से बालू लदे ट्रक और गैस वाहन इस सिंगल लेन पुलिया पर एक साथ नहीं निकल पाते, जिससे लंबा जाम लग जाता है। भरौली-बक्सर पुल शुरू होने के बाद ट्रैफिक और बढ़ गया है। जाम से बचने के लिए लोग गाजीपुर घाट या गोरखपुर मार्ग का सहारा ले रहे हैं, जिससे 50 किमी अतिरिक्त दूरी और दो घंटे अधिक समय लग रहा है। अगर पुलिया डबल लेन बन जाए तो बक्सर मात्र 25 मिनट में पहुंचा जा सकता है। जिलाधिकारी भी एनएचएआई को समाधान के लिए पत्र भेज चुके ह...