नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- बच्चों की परवरिश करना बिल्कुल भी आसान नही है। खासतौर पर बदलते माहौल और नए गैजेट्स के साथ, सोशल मीडिया के जमाने में और एकल परिवार में पल रहे इकलौते बच्चे को पालना बिल्कुल भी सरल नही है। जरा सी लापरवाही बच्चे को जिद्दी और बिगड़ैल बना सकती है। वहीं आपकी सख्ती बच्चे को दब्बू और चिड़चिड़ा बना सकता है। जिसकी वजह से उसका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी लो हो जाता है। अगर आप पैरेंट्स होकर अपनी पैरेंटिग को समझ नहीं पा रहे। तो अपने बच्चे की ओर देखें। अगर बच्चा ऐसी हरकते कर रहा तो समझ जाएं कि वो है हैप्पी चाइल्डबच्चा डे ड्रीमिंग कर रहा बच्चा अगर अपने खिलौनों के साथ बात करता है और खेलता है। ब्लॉक्स बनाता है और अपनी इमैजिनेशन की दुनिया में खो जाता है। तो इसका मतलब है कि आपका बच्चा खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। बच्चे जब खुद को सेफ फील क...