देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। सारठ पुलिस ने थाना क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया। एसपी के निर्देशानुसार अंचल इंसपेक्टर नेतृत्व में सारठ, पालाजोरी एवं पथरड्डा ओपी क्षेत्र में जागरुक्ता अभियान चलाया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध के दलदल में फंसे लोगों को साइबर अपराध के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना और उन्हें मुख्य धारा में वापस लाना था। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने लोगों को बताया कि मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग गलत तरीके से करने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। ग्रामीणों को समझाया गया कि साइबर अपराध केवल व्यक्तिगत नुकसान नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए खतरा पैदा करता है। सारठ थाना क्षेत्र के मुखिया अब्दुल मियां और ग्रामीण फुरकान अंसारी, समाउल अंसारी सहित अन्य लोगों को इस संबंध...