धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता यूएसए एंकोरेज के यूनिवर्सिटी ऑफ अलास्का के प्रो. उतपाल दत्ता ने कहा कि बढ़ते शहरीकरण और तीव्र इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के दौर में सिस्मिक हैजर्ड स्टडीज अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस दिशा में आईआईटी आईएसएम के प्रयासों की सराहना की। प्रो. दत्ता रविवार को आईआईटी आईएसएम के एप्लाइड जियोफिजिक्स विभाग में आयोजित ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क्स (जीआईएएन) कोर्स इंजीनियरिंग सिस्मोलॉजी के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह संस्थान के एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर (ईडीसी) लाउंज में आयोजित किया गया। 5 अगस्त से चल रहे इस कोर्स में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने भूकंप और भूकंपीय जोखिम से जुड़े अहम विषयों पर व्याख्यान दिया। कोर्स के दौरान यूएसए एंकोरेज के यूनिवर्सिटी ऑफ अलास्का के प्रो. उत्...