फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के चलते कांच नगरी की आबो हवा बिगड़ रही है। सर्दी के मौसम में सुबह और शाम वातावरण में धुंध छा जाने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। वायु प्रदूषण के चलते एयर क्वालिटी खराब हो रही है। जिसकी वजह से जनमानस को अनेक तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां सर्दी बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर हर रोज सुबह और शाम को वातावरण में धुंध बढ़ने लगी है। शहर में और शहर के आसपास के इलाकों में सड़कों पर उड़ती हुई धूल और वाहनों से निकलने वाला धुंआ वायु प्रदूषण को बढ़ा रहा है। जिसकी वजह से एयर क्वालिटी खराब हो रही है। हाईवे और संपर्क मार्गों पर वाहन चालकों को हर रोज सुबह और शाम को धुंध का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। रविवार को सुबह शहर की आ...