आगरा, नवम्बर 6 -- जनपद में बदलता मौसम का परिवर्तन सांस रोगियों की समस्या पैदा कर रहा है। प्रतिदिन जिला अस्पताल में सांस पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं। डॉक्टर्स बदलते मौसम में ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। वहीं सर्दी, जुकाम के साथ वायरल मरीजों की संख्या में भी बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार को चिकित्सक को दिखाने के लिए 1138 मरीज ने पर्चे बनवाए। बदलते मौसम में सुबह और शाम को ठंड की शुरुआत हो गई है। इसका असर लोगों के सेहत पर पड़ रहा है। लोग सर्दी, जुकाम, खांसी के वायलर बुखार के शिकार हो रहे हैं। प्रतिदिन जिला अस्पताल से प्राइवेट क्लीनिकों तक मरीजों की उमड़ रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1138 मरीजों ने अपनी जांच कराई है। इसमें 104 छोटे बच्चे एवं 108 बड़े लोगों में वायरल बुखार की पुष्टि हुई है। वहीं बड़े बच्चों सहित...