नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का प्रभाव स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। कई स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों की उपस्थिति कम दर्ज की जा रही है। छात्रों में खांसी, जुकाम जैसी शिकायत सामने आ रही हैं। इससे छात्रों की मां चिंता में हैं। इस समस्या को लेकर वॉरियर मॉम्स समूह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 48 घंटे के भीतर ठोस कदम उठाने के लिए पत्र लिखा है। इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य परामर्श जारी करने के लिए अपील की गई है। समूह ने मांग की है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक और पीएम 2.5 की सीमाएं जैसे एक्यूआई 200 और 300 से ऊपर, बताई जाएं, जिस पर बच्चों को घर के अंदर रहना चाहिए। बाहर जाने के लिए इस्तेमाल के लिए उपयुक्त मास्क के प्रकार और चेतावनी संकेत जिन पर बच्चो...