फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- फरीदाबाद। जिले में प्रदूषित हवा से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। रविवार सुबह हवा बहुत खराब श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक 380 पहुंच गया था। हालांकि दोपहर में हवा एक्यूआई में थोड़ा सुधार आया। इसके बावजूद हवा खराब श्रेणी में रही, जिससे दिनभर लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। पिछले पांच दिनों से प्रदूषण स्तर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। हवा बंद होने पर एक्यूआई बढ़ जाती है और तेज चलने पर प्रदूषण स्तर घट जाता है। यही स्थिति रविवार को देखने को मिली। सुबह ठंड और हवा की रफ्तार कम होने के कारण हवा बहुत खराब रही। दिन में छह किमी प्रतिघंटा क...