गुरुग्राम, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम प्रशासन ने भी शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए प्राथमिक स्तर की कक्षाओं को हाईब्रिड मोड में चलाने का निर्णय किया है। इसके तहत कक्षा पांच तक के बच्चों की कक्षाएं अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संचालित होंगी। इस बारे में गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार शिक्षण का तरीका चुन सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) और राज्य सरकार के निर्देशों के तहत जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...