गुलशन भारती, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम और गाजियाबाद प्रशासन ने भी शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए प्राथमिक स्तर की कक्षाओं को हाईब्रिड मोड में चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत कक्षा पांच तक के बच्चों की कक्षाएं अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संचालित होंगी। इस बारे में दोनों शहरों के अधिकारियों ने गुरुवार को अलग-अलग आदेश जारी किए। जिसमें उन्होंने बताया कि अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार शिक्षण का तरीका चुन सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) और राज्य सरकार के निर्देशों के तहत जारी किए गए हैं।गाजियाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया आदेश गाजियाबाद जिले में इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से निर्देश पत्र जारी किया गया, जिसके मुताबिक जिले के सरकारी, मदरसा बोर्ड, CBSE और CISCE ...