मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पर्यावरणविद सुरेश कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र भेजा है। कहा है कि जिले की पहचान लीची उत्पादन के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। यह क्षेत्र वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। मुजफ्फरपुर में लीची के पेड़ कटते चले जा रहे हैं और यह शहर देश के सबसे प्रदूषित शहर में शुमार होता जा रहा है। बिहार का हरित वन क्षेत्रफल 15 प्रतिशत है, शहर का वन क्षेत्र सिर्फ पांच प्रतिशत ही है। वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण का यहां के निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लीची आधारित फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित हो सकते है। इससे कृषकों को भी बेहत...