लखीमपुरखीरी, मई 23 -- आंधी-बारिश के बाद हीट वेव की आशंका फिर बन रही है। शुक्रवार को दिन का पारा 35 डिग्री पहुंच गया। हीट वेव को देखते हुए आमजन को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर सदर चौराहे पर एक कूलिंग पाइंट बनवाया है। शुक्रवार को जिसकी शुरुआत की गई। टेण्ट के बने अस्थायी कूलिंग पाइंट को चारों तरफ से ढका गया है जिसमें कूलर ,ठण्डे पानी के लिए वाटर कूलर तथा बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नीलकण्ठ मैदान में एक कूलिंग पाइंट बनाया गया है। जहां पर आने जाने वालों के साथ ही शिव भक्तों को भी हीट वेव से राहत मिलेगी। कूलिंग पाइंट का शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन सुर्जन लाल वर्मा ने कहा कि पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू द्वारा जरुरतमंदों के लिए बनाए गए कूलिंग पाइंट बनवाना सराहनीय...