संभल, मई 22 -- जनपद में मौसम का मिजाज लगातार करवट ले रहा है, लेकिन गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन और भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार की सुबह जहां हल्के बादल छाए रहे, वहीं कुछ ही देर बाद तेज धूप निकल आई और तापमान तेजी से चढ़ गया। दोपहर होते-होते सूरज का तेज इतना बढ़ गया कि लोग घरों में रहने पर मजबूर हो गए। गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसर गया। बीते कुछ से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बुधवार को तेज धूप के कारण आमजन का घर से निकलना मुश्किल हो गया। बाजारों में ग्राहक कम दिखाई दिए। दुकानदार कूलर व पंखों के नीचे बैठे आराम करते नजर आए। खासकर दोपहर के वक्त मुख्य बाजारों और गलियों में सुनसान माहौल रहा। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग स्वीमिंग पूल, नलकूपों का रुख करते नजर आए। बच्चों से लेकर युवाओं तक ने जल स्रोतों में गोते लगा...