लखनऊ, मार्च 11 -- - हीट वेव पर आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने रखी राय लखनऊ- विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को हीट वेव पर आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने कहा कि बढ़ते तापमान से अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए बढ़ते तापमान पर नियंत्रण के लिए जरूरी इंतजाम की जरूरत है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने कहा कि हीट वेव संबंधित किए जा रहे कामों की जानकारी दी। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राम केवल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राज्य सरकार द्वारा आपदा न्यूनीकरण के लिए किए जा रहे विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। परियोजना निदेशक (सूखा प्रबंधन) डा. कनीज फातिमा ने बताया कि गर्मी से बचाव के लिए तैयार ऐक्शन प्लान को जिले स्तर पर लागू किया ...