गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर। कार्यालय संवाददाता प्रचंड गर्मी का असर शुरू हो गया है। हीट वेव में जिला शामिल हो चुका है। गर्मी में बढ़ते तापमान के बीच बिजली का लोड भी बढ़ रहा है। पिछले माह की तुलना में इस माह लगभग 25 से 35 प्रतिशत लोड बढ़ा है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं को बिजली परेशान कर रही है। ग्रामीण प्रथम खंड की बात करें तो यहां पिछले माह 28 मेगावाट बिजली की खपत थी, जो बढ़कर 40 से 42 डिग्री तापमान में 38 मेगावाट पहुंच गई है। बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार कुछ ही दिनों में इस खंड के क्षेत्र का लोड बढ़कर 40 मेगावाट तक पहुंच सकता है। बिजली कटौती व लो-वोल्टेज ने बढ़ाई परेशानी हरसेवकपुर निवासी रामरतन ने बिजली आने-जाने का सिलसिला रात में जारी है। रात में ठीक से बिजली नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी तरफ पिपराइच क्षेत्...