रुडकी, जून 12 -- तापमान बढ़ने का असर अब किसानों के खेतों में खड़ी फसलों पर भी पड़ने लगा है। जहां एक ओर प्रयाप्त सिंचाई नहीं मिलने से खेतों में खड़ी फसल सूखने लगी है। वहीं, अब किसानों को गन्ने की फसल में बीमारी आने का डर भी सताने लगा है। गन्ना विशेषज्ञ किसानों को विशेष सावधानियां बरतने की हिदायत दे रहें हैं। किसान अनिकेत चौधरी, रामपाल सिंह और हरेंद्र सिंस आदि का कहना है कि गर्मी में गन्ने की फसल को अधिक सिंचाई की जरूरत पड़ रही है। प्रयाप्त सिंचाई नहीं मिलने से फसल को काफी नुकासान हो रहा है। अब फसलों में बिमारियां फैलने का खतरा भी है। अभी कुछ दिन पहले ही खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया था। अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो फसलों में दोबारा दवाईयों का छिड़काव करना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...