हरिद्वार, मई 21 -- गर्मी बढ़ने से सरकारी अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकारी अस्पतालों में पिछले एक सप्ताह में डायरिया के मामलों में अप्रत्याशित रूप से तेजी आई है। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत के अनुसार बीते एक सप्ताह में डायरिया के मामलों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि तेज गर्मी की चपेट में छोटे बच्चे अधिक आ रहे हैं। जिला महिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप निगम के बताया कि नवजात बच्चे भी काफी संख्या में इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। मेला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. मनीष का कहना है कि बढ़ती गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। उन्होंने भी बताया रोजाना करीब बीस मरीज डायरिया से पीड़ित उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...