दुमका, दिसम्बर 21 -- दुमका। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका सुधांशु कुमार शशि के आदेशानुसार शनिवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में डालसा सचिव उत्तम सागर राणा द्वारा पैरा लीगल वालंटियर को शामिल कर एक टीम गठित किया गया तथा उनके द्वारा जरूरतमंदों, बेबस, लाचार, बूढ़े, विधवा तथा बच्चों के बीच इस कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण किया गया। वहीं प्राधिकार के सचिव ने बताया कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो, यही प्राथमिकता है। समाज के कमजोर वर्ग तक समय पर सहायता पहुंचाना हमारा दायित्व है। उन्होंने आगे बताया कि जिले के सभी प्रखंडों तथा पंचायतों में कार्यरत पीएलवी को कंबल उपलब्ध कराए गए हैं ताकि जरूरतमंदों तक तेजी से सहायता ...