जामताड़ा, दिसम्बर 9 -- बढ़ते ठंड को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की पहल, गरीबों के लिए एसपी को सौंपे कंबल जामताड़ा, प्रतिनिधि। बढ़ते ठंड के बीच गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सराहनीय कदम उठाया है। सामाजिक दायित्वों के तहत चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से गरीबों के बीच कंबल वितरण का निर्णय लिया है। इस मुहिम की प्रारंभिक शुरुआत एसपी राजकुमार मेहता के माध्यम से की गई। अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अगुवाई में सदस्यों ने पहले लॉट में एसपी को लगभग एक सौ से अधिक कंबल सौंपा। चेंबर के इस पहल का उद्देश्य सड़क किनारे रहने वाले एवं जरूरतमंद लोगों तक त्वरित राहत पहुंचाना है। एसपी राजकुमार मेहता ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में यह सहयोग गरीबों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। उन्होंने ...