भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर। लगातार बारिश और गंगा सहित सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच रेलवे ने सावधानी के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। विशेष रूप से सबौर-घोघा रेलखंड में नए रेलब्रिज के आसपास कटाव और ट्रैक धंसने की आशंका को देखते हुए रेलवे कर्मियों को 24 घंटे पेट्रोलिंग पर रखा गया है। रेलवे की तकनीकी टीम 24 घंटे जल जमाव वाले इलाके पर विशेष तौर पर पटरी के किनारे पैनी निगाह रख रहे है। ट्रैक के किनारे मिट्टी का कटाव जल स्तर के बढ़ने के कारण नहीं हो इसको लेकर भी कई चरण में मॉनिटरिंग की जा रही है। इस तरह की मॉनिटिरिंग रेलवे की संरक्षा शाखा और इंजीनियरिंग विभाग के जिम्मे है। एडीआरएम शिव प्रसाद ने बताया कि जल स्तर के बढ़ने का मुआयना 24 घंटे की जा रही है। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत टीम को भेजा जा रहा है। इस तरह के...