मुंगेर, अगस्त 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल धनराज ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की। बैठक में सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि एवं पशुपालन पदाधिकारी और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल भागलपुर एवं बेगूसराय के अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी उतरने के बाद महामारी की रोकथाम के लिए ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव और स्वास्थ्य संबंधी उपाय तत्काल किए जाएं। बढ़ते जलस्तर वाले क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीम तैनात करने तथा जरूरत के अनुसार नावों का परिचालन कराने का भी आदेश उन्होंने दिया। पशुओं के लिए दवा और चारे की व्यवस्था करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया। सभी अंचल ...