गंगापार, जून 12 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश केसरवानी के नेतृत्व में सहसों सहित आसपास के व्यापारियों ने लगातार बढ़ रहे गृहकर को लेकर अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि सहसों के पास कसेरुआ कला नगर निगम में शामिल है। जहां पर इस तरह की समस्याएं आ रही है। इसके बावजूदव्यापारियों ने ज्ञापन को नगर आयुक्त के सामने पढ़ कर सुनाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग किया है। ज्ञापन देने में राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश केसरवानी, गंगापार जिलाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, अभिषेक सक्सेना, उज्ज्वल सचदेवा, मुकेश कनोजिया, भोलानाथ केसरवानी, शाश्वत तिवारी, संजय सिंह, राकेश केशरवानी, धीरेंद्र केसरवानी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...