देहरादून, जून 5 -- प्रदेश में बढ़ती गुंडागर्दी और गंभीर अपराधिक मामलों पर कांग्रेस ने आक्रोश जताया है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने आईजी रेंज कार्यालय पहुंचकर वहां आईजी राजीव स्वरूप को ज्ञापन दिया। इस दौरान मांडूवाला में रोहित नेगी हत्याकांड और श्रीनगर में स्थानीय लोगों पर सिख यात्रियों के हमले का मामला भी उठाया गया। रेंज कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि हाल देहरादून, हरिद्वार और प्रदेश के अन्य जिलों में गंभीर अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं। इससे आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। राजपुर रोड पर चलती कार से उतरकर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट का मुद्दा उठाया। कहा कि बाहरी प्रदेश से आने वाले युवाओं देर रात जगह-जगह शराब पीकर हुड़दंग करना आम बात हो गई है। ऋषिकेश में राजस्थान...