पलामू, मई 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के होटल चंद्रा रेसीडेंसी में बुधवार को कार्यक्रम कर रवि शंकर पांडेय लिखित यात्रा वृत्तांत, बढ़ते कदम, रेंगती बातें, पुस्तक का लोकार्पण किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्रीधर द्विवेदी व संचालन कवयित्री रीना प्रेम दूबे ने किया। सभाध्यक्ष श्रीधर द्विवेदी ने कहा कि वे इसे पढ़ते हुए अनेक बार वाह-वाह कह उठे। इसमें बिंबों का प्रयोग खूबसूरती के साथ हुआ है। यात्रा वृत्तांत के अभिमत लेखक विजय प्रसाद राजन ने कहा कि लेखक तर्क-वितर्क से परे अपनी योग्यता का परिचय देते हैं और उनके लेखकीय कौशल से यह साबित होता है कि वे आंचलिक साहित्य के बेजोड़ शैलीकार हैं। कवि हरिवंश प्रभात ने कहा कि लेखक रवि शंकर पांडेय की पद्य के साथ गद्य लेखन की दक्षता काबिले-तारीफ है। कवि रविशंकर पांडेय ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि ...