मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमएलएसी व जनवादी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक बंशीधर ब्रजवासी ने सोमवार को जिले के मनोनीत प्रतिनिधियों और मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिले में बढ़ते जघन्य अपराध को लेकर जिला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोलने का एलान किया। बंशीधर ने सभी प्रतिनिधि को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों से जुड़ने को कहा। मोर्चा के जिला प्रभारी मोहम्मद इश्तेयाक ने सभी प्रतिनिधियों एवं मोर्चा के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि हम जन सरोकार के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता से समाज में अपनी भागीदार तय करें। युवा नेता दीनबंधु क्रांतिकारी ने जिले में स्वास्थ्य सेवा के बिगड़े हालात पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक का संचालन जनवादी संघर्ष मोर्चा के समन्वयक प्रभात कुमार प्रभाकर ने किया। उन्होंने दुष्कर्म की घटनाओं प...