सीतामढ़ी, फरवरी 28 -- चोरौत। चोरौत में दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध व ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना के पांच दिन बाद भी अबतक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण व व्यवसायिकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ में चोरौत-पुपरी पथ सड़क बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। तथा पुलिस प्रशासन के विरोध में चोरौत नीमबाड़ी बाजार सहित स्थानीय अंबेडकर चौक,नीमबाड़ी चौक,बजरंग चौक तथा दुर्गा चौक स्थित अनिवार्य सेवा दवा दुकान को छोड़कर सभी छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ साथ चाय-पान की दुकान स्वत: बंद रखकर दुकानदार सड़क पर उतर गए।बंद समर्थकों में व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर पूर्वे जिला पार्षद सदस्य सह जन सुराज पार्टी के मुज़फ्फरपुर प्रभारी नवल-किशोर राउत,नरेश पासवान, समाजसेवी नथुनी पूर्वे, रासबिहारी राउत, प्रमुख प्रतिनि...