जमशेदपुर, जून 13 -- शहर में बढ़ते अपराध, सट्टेबाजी और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ लोगों के सब्र का बांध टूट गया। गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने साकची थाना के बाहर घंटों प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पुलिस पर वसूली, मादक पदार्थों के संरक्षण और अपराधियों को शह देने जैसे गंभीर आरोप लगाए। साथ ही 15 दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस को थाने का मुख्य गेट बंद करना पड़ा। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर और तख्ती लिए हुए थे, जिनपर पुलिस विरोधी नारे लिखे थे। नेतृत्व करने वालों ने थाने को वसूली का अड्डा करार देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होती, जबकि अवैध धंधे खूब फल-फूल रहे हैं। होटलों में अनैतिक कार्य, अवैध कारोबार, अतिक्रमण, नशाखोरी, चोरी, छिनतई और जुए जैसी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। पैदल मार्च कर पहु...