हजारीबाग, जून 24 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। बढ़ते अपराध के विरोध में मंगलवार की शाम बुढ़वा महादेव परिसर से मशाल जुलूस निकाला गया। इसका नेतृत्व विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि बंद को लेकर यहां के लोग तैयार हैं। बंद से यह संदेश देना है कि शहर के लोग शांति चाहते हैं। अपराध मुक्त व्यवस्था के हिमायती हैं। स्वर्णकार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विक्रम प्रसाद सह सचिव निशांत सोनी ने बताया कि बंद में व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल होंगे। वही बंदी में एंबुलेंस, अस्पताल,स्कुल, कालेज जैसे आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखने की घोषणा की गई है। बंदी के पूर्व संध्या मंगलवार को बुढ़वा महादेव मंदिर से मशाल जुलूस निकाला गया। जो झंडा चौक पहुंचकर आम सभा में तब्दील हो गया। आम सभा में विभिन्न वक्ताओं ने हजारीबाग में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई। पुलिस प्रशासन पर...