बेगुसराय, जून 4 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के एक गांव में दलित समुदाय की 10 वर्षीया बच्ची के साथ हुए बर्बर यौन उत्पीड़न और इलाज में गंभीर लापरवाही से हुई मौत के खिलाफ भाकपा-माले और ऐपवा के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को बिहार की चरमराती कानून व्यवस्था और बदहाल स्वास्थ्य प्रणाली की संयुक्त विफलता बताया। भाकपा-माले के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार की दोहरी नाकामी को उजागर करती है। पहले एक नाबालिग दलित बच्ची के साथ दरिंदगी होती है फिर इलाज में अमानवीय लापरवाही बरती गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता को पीएमसीएच रेफर किए जाने के बावजूद घंटों इलाज शुरू नहीं हो सका और प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी अस्पताल मे...