बेगुसराय, जून 2 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट के दक्षिणी द्वार पर आम आदमी पार्टी के बैनर तले जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपराध नियंत्रण में विफल हो चुकी है और मुख्यमंत्री को राज्य की कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस अब दारू, बालू और जमीन माफियाओं के कब्जे में है। पूर्व जिला प्रभारी शिवदयाल ने कहा कि जिले में प्रतिदिन जघन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन जनप्रतिनिधि अपराध नियंत्रण की बजाय आगामी चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं। संगठन सचिव सुनील सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष अभिनव कुमार ने हाल ही में साहेबपुरकमाल के संदलपुर गांव में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता विकास साह की दि...