मुजफ्फरपुर, जून 18 -- सरैया। थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध के खिलाफ व्यवसायी संघ सरैया ने गुरुवार को सरैया बाजार बंद का आह्वान किया है। बुधवार की शाम जुलूस निकालकर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की। हाल के दिनों में पिकअप मालिक की हत्या, स्कूल में चोरी, महिला नेत्री से लूट, किराना दुकानों और पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट की घटनाओं से भयभीत व्यवसायियों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाया है। इससे पहले रामा टॉकीज परिसर में संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता शशिकांत साह ने की। जुलूस में अशोक कुमार, मो. जावेद, केदार साह, उमेश कुमार, मंटू कुमार समेत दर्जनों व्यवसायी शामिल रहे। व्यवसायियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...